
आजादी के परवानेकैसे थे मतवाले
दे कर प्राणों की बलि, खो गये जाने कहां
छोड़ गये खुशियां, ले गये गम मोती वाले
आजादी के दिवाने गजब के थे दिल वाले
मरते दम तक साथ ना छोड़ा,
चाहे पड़ते रहे उन परे हथौड़ा
दिल लगाया भी देश से, मिट गये भी देश पर
आजादी के रखवाले ऐसे थे संयम वाले।
No comments:
Post a Comment